Crime: इतने सोने के बिस्कुट के साथ तस्कर को पकड़ा

सीमा सुरक्षा कार्यालय (BSF) ने बांग्लादेश से भारत में 1831.95 ग्राम वजन के 15 सोने के बिस्कुट (gold biscuits) ले जा रहे एक तस्कर (smuggler) को पकड़ा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त किए गए सोने की कीमत 1.10 करोड़ रुपये  है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
goldbiscuit

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सीमा सुरक्षा कार्यालय (BSF) ने बांग्लादेश से भारत में 1831.95 ग्राम वजन के 15 सोने के बिस्कुट (gold biscuits) ले जा रहे एक तस्कर (smuggler) को पकड़ा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त किए गए सोने की कीमत 1.10 करोड़ रुपये  है। जानकारी के मुताबिक जवानों को गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने पिरोजपुर(Pirojpur)गांव की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर आते देखा। बीएसएफ के जवानों ने उसे रोका और सोने की तस्करी के बारे में पूछताछ करने पर वह घबरा गया और मोटरसाइकिल के निचले हिस्से में सोना छुपाने की बात कबूल कर ली।