स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल की बीमारी (heart disease) के बारे में पता लगते ही चिंता कई गुणा बढ़ जाती है। लेकिन ये दिल की बीमारी थोड़ी सी अलग थी, जिसे देखकर डॉक्टर(doctor) भी हैरान रह गए। दरअसल 50 साल के एक मरीज के दिल में टेबल टेनिस के बॉल के आकार के बराबर ट्यूमर (tumor) था। डॉक्टरों के सामने चुनौती सिर्फ ट्यूमर को निकालने की नहीं थी बल्कि ब्लड ग्रुप भी बड़ी चुनौती के तौर पर सामने आई। दरअसल वो मरीज जर्बिच रक्त समूह (Gerbich blood group) का था। डॉक्टरों के मुताबिक आप सबने ए, बी. एबी और ओ ब्लड ग्रुप के बारे में सुना होगा लेकिन इस ब्लड ग्रुप के बारे में कभी नहीं सुना होगा।