स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक अफ्रीकी गांव (african village) में घटित हुई घटना से समझा जा सकता है कि ‘कार्बन डाइऑक्साइड’ (Carbon dioxide) गैस कितनी खतरनाक हो सकती है । एक ‘साइलेंट किलर’ (silent killer) की तरह ‘कार्बन डाइऑक्साइड’ गैस ने काम किया और पूरे गांव को मार गिराया। इंसानों, जानवरों और यहां तक की मक्खियों का भी दम घुट गया। इस घटना को ‘न्योस डिजास्टर लेक’ (Nyos Disaster Lake) के नाम से जाना जाता है। कुल मिलाकर 1746 लोगों और लगभग 3,500 जानवरों की मृत्यु हो गई थी।