Father's Day 2023 : जानिए फादर्स डे का इतिहास

फादर्स डे (Father's day) पहली बार 19 जून 1910 को अमेरिका(America) में सोनोरा स्मार्ट डोड नाम की महिला ने अपने पिता को सम्मानित(Honored) करने के लिए फादर्स डे मनाया था।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
history of father's day

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : फादर्स डे (Father's day) पहली बार 19 जून 1910 को अमेरिका(America) में सोनोरा स्मार्ट डोड नाम की महिला ने अपने पिता को सम्मानित(Honored) करने के लिए फादर्स डे मनाया था। अमेरिका निवासी सोनोरा स्मार्ट डोड (sonora smart dod) नाम की महिला के पिता विलियम्स स्मार्ट (Williams Smart) ने पत्नी की मृत्यु के बाद 6 बच्चों का पालन पोषण किया। पिता के समर्पण, त्याग के लिए वह उन्हें सम्मान देना चाहती थी, इसलिए जून(June) के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाने लगा।