Ajab Gajab: ऐसे बनाएं फलों के छिलकों से खाद, फूलों से भर जाएगा गार्डन

कई मनमोहक फूल वाले पौधों में से एक है पारिजात (Parijat)। यह पौधे अगर आपके घर पर है और इसमें फूल नहीं आ रहे हैं तो आप  घर पर फलों के छिलकों से खाद (Fertilizer) बना सकती हैं। जानिए कैसे- 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
parijat.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कई मनमोहक फूल वाले पौधों में से एक है पारिजात (Parijat)। यह पौधे अगर आपके घर पर है और इसमें फूल नहीं आ रहे हैं तो आप  घर पर फलों के छिलकों से खाद (Fertilizer) बना सकती हैं। जानिए कैसे- 

सबसे पहले फलों के छिलके (fruit peels) को मिट्टी के गमले में डालकर बराबर कर लें। इसके बाद गमले में बची हुई चायपत्ती के अलावा मुरझाए हुए फूलों को डालें। फिर गमले में एक चुटकी नमक डालें और फिर किसी बर्तन से ढककर एक सप्ताह के लिए छोड़ दें। एक सप्ताह बाद जब  खाद के रूप में तैयार होगी तो इस मिट्टी के ऊपर आप पारिजात का पौधा लगा सकती हैं। इसके अलावा आप यह खाद कंटेनर में बना कर भी पौधे की मिट्टी के साथ मिक्स कर सकती हैं।