स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अब मेडिकल साइंस (medical science) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अवतार टेक्नोलॉजी (artificial intelligence avatar technology) की एंट्री हो गई है। जिसकी मदद से कैलिफोर्निया (California) में एक पैरालाइज्ड (paralyzed) महिला बोलने लगी। इसके लिए उस महिला के दिमाग के एक खास हिस्से में डॉक्टर्स द्वारा छोटे इलेक्ट्रोड इंप्लांट किए गए थे। इनसे ब्रेन में होने वाली इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी (electrical activity) का पता लगा। इसके बाद स्पीच और फेस एक्सप्रेशन्स को कंट्रोल करने वाले सिगनल्स को डिजिटल अवतार में बदल दिया गया।