स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हम सभी जानते हैं कि बिना ऑक्सीजन(oxygen) गैस के लिए कोई जिंदा नहीं रह सकता। लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों(scientist) को एक ऐसा रहस्य में जीव मिला है जो बिना सांस लिए भी धरती पर जिंदा रह सकता है। दुनिया का पहला ऐसा जीव है जिसके अंदर यह अनोखी विशेषता देखने को मिलती है। जेलीफिश (jelly fish) की तरह दिखने इस बहुकोशिकीय परजीवी में माइट्रोकॉन्ड्रियल जीनोम (mitochondrial genome) नहीं है। किसी भी जीव को सांस लेने के लिए माइट्रोकॉन्ड्रियल जीनोम बेहद ही जरूरी होता है। इन्हीं वजहों से इस परजीवी (parasite) को जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ती। इजरायल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी (Tel Aviv University) के शोधकर्ताओं की टीम ने इस अद्भुत और इसमें परजीवी की खोज की है।