Shocking: प्रेग्नेंसी समझकर ‘मौत’ पाल रही महिला

अमेरिका के कानसास (Kansas, USA) रहने वाली सारा लुंड्रे (Sarah Lundry) साल 2020 में उन्होंने प्रेग्नेंसी के आम लक्षणों को महसूस किया और उन्हें लगा कि वो प्रेग्नेंट हो गई है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
pregnet

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका के कानसास (Kansas, USA) रहने वाली सारा लुंड्रे (Sarah Lundry) साल 2020 में उन्होंने प्रेग्नेंसी के आम लक्षणों को महसूस किया और उन्हें लगा कि वो प्रेग्नेंट हो गई है। बाहर लगी पाबंदी के कारण उनके पति को 3 महीने बाद डॉक्टर की अपॉइंटमेंट लेनी पड़ी और इस दौरान सारा का वजन अचानक से गिरने लगा। 

दरअसल महिला जिसे अपनी प्रेग्नेंसी समझ रही थी वो असल में वो एक ट्यूमर था। आपको बता दें कि सारा को मोलर प्रेग्रेंसी थी। ये एक ऐसी बीमारी जिसमें शुक्राणु ऐसे अंडे को फर्टिलाइज कर देते हैं, जिसमें कुछ समस्या होती है. जिस कारण बच्चा या भ्रूण बनने की जगह टिशू पैदा होने लगते हैं जो आगे चलकर एक टिशू का रुप लेता है। फिलहाल इस कहानी को एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है और वह कभी भी मां नहीं बन सकती।