Ajab Gajab : अंधेरे में टॉर्च लेकर चलती हैं ये अजीबोगरीब मछलियां

अन्य मछलियों से अलग इस यूनिक फिश की आंखों के नीचे एक बायोल्यूमिनसेंट ऑर्गन (bioluminescent organ) होता है, जिससे लगातार चमकदार नीली-हरी रोशनी निकलती नजर आती है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
fish56

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दुनियाभर में कई ऐसी तरह की मछलियां मौजूद हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होना लाजिमी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही फ्लैशलाइट फिश (Flashlight fish) का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे। दरअसल, अन्य मछलियों से अलग इस यूनिक फिश की आंखों के नीचे एक बायोल्यूमिनसेंट ऑर्गन (bioluminescent organ) होता है, जिससे लगातार चमकदार नीली-हरी रोशनी निकलती नजर आती है।