स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : साड़ी(Saree) महिलाओं के लुक को आकर्षक बनाने का काम करता हैं। समय के साथ साडी पहनने की नए स्टाइल(style) भी आने लगे हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि महिलाऐं साड़ी पहनने के दौरान कुछ गलतियां कर बैठती हैं जो उनके स्टाइलिश लुक (stylish look) को खराब करने का काम करती हैं। जानिए साडी से जुड़ी उन्हीं गलतियों के बारे में-
बहुत ज्यादा ज्वैलरी न पहनें- जैसी साड़ी हो उसी हिसाब से ज्वैलरी (jewelry) पहनें। साड़ी भारी और चमकीली है तो ज्वैलरी को कम ही पहनना चाहिए। ज्वैलरी इतना न पहनें कि साड़ी नजर ही न आए। ज्यादा ज्वैलरी कैरी करने से साड़ी का रंग और डिजाइन छुप जाते हैं। ऐसे में साड़ी पहनना बेकार हो जाता है।
साड़ी पहनने का सही तरीका चुनें- कभी भी किसी को देखकर साड़ी पहनना न शुरू करें। पहले इसे पहनने के तरीके के बारें में जाने, प्रैक्टिस करें और पहनकर चलें। ध्यान रखें कि इसे कमर से कितना ऊपर और नीचें बांधना है। नाभि के ऊपर या नीचे बांधने से भी इसका अलग लुक नजर आता है। इसलिए हमेशा साड़ी सही तरीके से पहनें।
ब्लॉउज का सही चयन - अच्छे ब्लॉउज (nice blouse) के बिना सुंदर साड़ी भी बेकार लगती है। अगर ब्लॉउज साड़ी की मैचिंग के हिसाब से हो तो साड़ी का लुक निखरकर आता है। ब्लॉउज के अलावा साड़ी का एक और महत्वपूर्ण अंग होता है पेटीकोट। अलग-अलग रंग के साड़ी और पेटीकोट नहीं होने चाहिए।