Eye Flu बढ़ने से काले चश्मे की बिक्री में 25 फीसदी इजाफा

आई फ्लू (Eye Flu) का प्रकोप बढ़ने से काफी बढ़ गई काले चश्मों (goggles) की मांग और जिसके कारण चश्मे की दुकानों पर सुबह से शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। आई फ्लू की चपेट में आने के बाद डॉक्टर(doctor) मरीजों को काला चश्मा

author-image
Kalyani Mandal
New Update
eye flu gogles

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आई फ्लू (Eye Flu) का प्रकोप बढ़ने से काफी बढ़ गई काले चश्मों (goggles) की मांग और जिसके कारण चश्मे की दुकानों पर सुबह से शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। आई फ्लू की चपेट में आने के बाद डॉक्टर(doctor) मरीजों को काला चश्मा लगाने की सलाह देते हैं। इसे पहनने से मरीज(Patient) को आराम मिलता है। शहर के अयूब खां चौराहे, झूलेलाल द्वार, चौपुला रोड, डीडीपुरम,  पुराना बस अड्डा के पास स्थित दुकानों पर काला चश्मा खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है।