Beauty Tips : स्किन के लिए संजीवनी बूटी है आंवला

महिला हो या पुरुष स्किन को स्वस्थ और खूबसूरत बनाने की चाहत सभी रखते हैं। इसके लिए वे कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स (cosmetic products) का इस्तेमाल भी करते हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
amla

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : महिला हो या पुरुष स्किन को स्वस्थ और खूबसूरत बनाने की चाहत सभी रखते हैं। इसके लिए वे कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स (cosmetic products) का इस्तेमाल भी करते हैं। ऐसे में आप आंवले (gooseberry) की मदद ले सकते हैं जो स्किन के लिए संजीवनी बूटी (Sanjeevani herb) का काम करता हैं और आपकी कई परेशानियों का हल बनता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह किया जाए आंवले का इस्तेमाल की दूर हो त्वचा की परेशानियां

त्वचा के रूखेपन (dryness of the skin) को कम करे - हमारी त्वचा जब रूखी और बेजान हो जाती है तो आंवला तेल स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है।  इसकी मदद से बेजान त्वचा निखरी नजर आती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और हाइड्रेटिंग गुण त्वचा को कोमल और खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं। 

मृत त्वचा(dead skin) को हटाए - आपकी चेहरे की खूबसूरती कई बार डेड स्किन सेल्स के नीचे दब जाती है। इसकी वजह से स्किन ऑयली, बेजान और दाग-धब्बे नजर आने लगते है। ऐसे में आंवला का तेल एक प्राकृतिक स्क्रब का काम करता है।  मृत त्वचा को हटाने और एक्सफोलीएटिंग का काम करता है।

स्वस्थ त्वचा (Healthy Skin) के लिए फायदेमंद - स्वस्थ त्वचा के लिए आंवला तेल बहुत फायदेमंद होता है। विटामिन सी की मदद से यह चेहरे को खूबसूरत और प्राकृतिक चमक प्रदान करता है।