स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अक्सर देखने को मिलता हैं कि कुछ महिलाएं रात को सोते समय बालों का सही ख्याल नहीं रखती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें रात को सोने से पहले बालों(hair) में लगाना चाहिए। आइये जानते हैं इनके बारे में...
हेयर मास्क (hair mask)अप्लाई करें - बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए बहुत जरूरी होता है हेयर मास्क । फ्रूट हेयर मास्क आदि अप्लाई कर सकते हैं। आप चाहें तो मार्केट में मिलने वाले हेयर मास्क का भी यूज कर सकते हैं। हेयर मास्क से बालों को प्रोटीन मिलता है, जिससे बाल चमकदार और मुलायम बनते हैं।
ऑयल मसाल करें - बालों को मजबूती प्रदान करने के लिए हेयर ऑयलिंग (hair oiling) करना बहुत जरूरी होता है। रात में बालों में तेल लगाने से बाल मजबूत बनते हैं।
बादाम का तेल - बालों पर बादाम का तेल (Badam oil) रात को लगाकर सोने से बालों का काफी लाभ मिल सकता है। दरअसल, बादाम के तेल में विटामिन ई होता है। विटामिन ई बालों को पोषण देता है और बालों को मुलायम बनता है