स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सामग्री : 4 टेबलस्पून फ्रेश एलोवेरा जेल(Aloe vera gel), 1 टेबलस्पून ताजा दही (fresh curd)
बनाने की विधि : सामग्री को एक साथ मिलाएं। अच्छी तरह फेंट कर चिकना पेस्ट बना लें। पेस्ट में गुठलियां नहीं रहनी चाहिए। फेस मास्क (face mask) इस्तेमाल के लिए तैयार है।
लगाने की विधि : पेस्ट को फेस पर अच्छी तरह लगाएं। 4 उंगलियों से गोलाई में 5 मिनट तक रगड़ें। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें।
अब अच्छी तरह से सूखने तक इंतजार करें।
सूखने के बाद पेस्ट को चेहरे से निकाल दें। ठंडे पानी से चेहरा धोकर तौलिये से पोंछ लें। फिर चेहरे को पोंछकर मॉइश्चराइजर (moisturizer) लगा लें।
हफ्ते में 3 बार लगाए । एलोवेरा जेल में काफी मात्रा में एलोइन पाया जाता है। ये स्किन को नमी देता है और इंफेक्शन(infection) जैसी समस्याओं से भी बचाता है। दही में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होने के कारण त्वचा को प्रोटीन देने के साथ ही ग्लो और ठंड भी देता है।