Good Health: पेट की समस्याओं का इलाज है हींग

वजन घटाए- हींग पानी का रोजाना इस्तेमाल करने से  आप अपना वजन कम (lose weight) कर सकते हैं। दरअसल, हींग पाचन को दुरुस्त बनाता है और बढ़े हुए पेट को कम करता है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
hing water

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एक हेल्थ वेबसाइट के मुताबिक, कैंसर और डायबिटीज के मरीजों को भी हींग (Asafoetida) का पानी लाभ पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं हींग के पानी के जबरदस्त फायदे-

वजन घटाए- हींग पानी का रोजाना इस्तेमाल करने से  आप अपना वजन कम (lose weight) कर सकते हैं। दरअसल, हींग पाचन को दुरुस्त बनाता है और बढ़े हुए पेट को कम करता है।

ब्लड शुगर कंट्रोल करे - रोजाना सुबह हींग पानी पीने से शुगर लेवल (sugar level) मेंटेन रहता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को हींग पानी का यूज करने की सलाह दी जाती है। 

चेहरे में निखार- स्किन के लिए भी हींग फायदेमंद होता है. चेहरे पर अगर आप इसका लेप लगाते हैं तो चेहरे में निखार (glow in face) आता है। रिंकल्स, पिंपल्स जैसी प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है।