Good Health: बोतल से पानी पिने से हो जाइये सावधान

आजकल सभी को बोतल से पानी पीना पसंद है। लेकिन वह यह जानना ही नहीं चाहते है की बोतल से पानी पिने से शरीर को बीमारिया (diseases) घेर लेती है। मोटापा, कैंसर, दिमागी परेशानी,

author-image
Kalyani Mandal
New Update
water drink

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आजकल सभी को बोतल से पानी पीना पसंद है। लेकिन वह यह जानना ही नहीं चाहते है की बोतल से पानी पिने से शरीर को बीमारिया (diseases) घेर लेती है। मोटापा, कैंसर, दिमागी परेशानी, महिलाओं में गर्भाश्य में बांझपन का होना आदि की समस्या हो सकती है। तो जानिए बोतल से पानी पिने के नुकसान के बारे मे......

प्लास्टिक के बोतल (plastic bottle) का पानी कैंसर की वजह हो सकता है। प्लास्टिक की बोतल धूप की वजह से गर्म होने पर प्लास्टिक में मौजूद नुकसानदेह केमिकल डाइऑक्सिन (dioxin) का रिसाव शुरू हो जाता है। ये डाईऑक्सिन पानी में घुलकर हमारे शरीर में पहुंचता है और डाइऑक्सिन हमारे शरीर में मौजूद कोशिकाओं पर बुरा असर डालता है। 

बोतल में प्रयोग की जोन वाली बाइसफेनोल ए (Bisphenol A) के कारण दिमाग के कार्यकलाप प्रभावित होते हैं। इंसान की समझने और याद रखने की शक्ति कम होने लगती है।