Good Health: पसीने की दुर्गंध को दूर करने के लिए बेहतरीन उपाय

गर्मियों (summer) के मौसम में पसीने (sweat) के कारण शरीर से आने वाली दुर्गंध के लिए फिटकरी (alum) एक बेहतरीन उपाय है। इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में दो चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाएं

author-image
Kalyani Mandal
New Update
alum.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गर्मियों (summer) के मौसम में पसीने (sweat) के कारण शरीर से आने वाली दुर्गंध के लिए फिटकरी (alum) एक बेहतरीन उपाय है। इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में दो चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाएं और उस पानी से नहाएं। हफ्ते में एक या दो बार फिटकरी के पानी से नहाने पर शरीर की दुर्गंध दूर हो जाएगी।

फिटकरी के पानी से बाल धोने से जड़ों से गंदगी और मैल आसानी से निकल जाता है। इसलिए गंदे बालों को धोने के लिए फिटकरी को पानी में डालें और फिर इस पानी से बालों को धोएं।

इससे सावधान रहें 

फिटकरी का प्रयोग सीमित मात्रा में ही करें।