Beauty Tips: इन तेलों का इस्तेमाल से बाल होते है जल्दी लम्बा

लंबे बालों (long hair) के लिए प्रयासरत हैं तो आइए आपको कुछ ऐसे हेयर ऑयल(hair oil) के बारे में बताते हैं जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं। साथ ही इस तेल के इस्तेमाल से बाल रेशमी और चमकदार बनते हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
long hair

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लंबे बालों (long hair) के लिए प्रयासरत हैं तो आइए आपको कुछ ऐसे हेयर ऑयल(hair oil) के बारे में बताते हैं जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं। साथ ही इस तेल के इस्तेमाल से बाल रेशमी और चमकदार बनते हैं।

भुंगराज तेल :- भुंगराज  का तेल (Bhungraj oil) औषधीय तत्वों से भरपूर होता है और यह बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों को मजबूत भी करता है।  भृंगराज तेल को गर्म करें और बालों की जड़ों में मालिश करें। इसके बाद बालों को शैंपू कर लें।

बादाम का तेल :- बादाम का तेल (Badam oil) ओमेगा 3, विटामिन ई और मैग्नीशियम जैसे तत्वों से भरपूर होता है। इसलिए इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत और लंबे होते हैं। हफ्ते में दो बार बालों में बादाम के तेल की मालिश करे।

तिल का तेल :-  स्कैल्प रूखी होने पर तिल के तेल (sesame oil) का इस्तेमाल करे  क्योंकि यह बालों के रूखेपन को दूर करता है और बालों को तेजी से बढ़ाता है।