Food: रिश्तों की मधुरता में चार चांद लगा देती है ‘चमचम’

चमचम (Chamcham) का मिजाज भी कुछ ऐसा होता है कि इसके नाम में ही मिठास घुली हुई हो।  बंगाल की स्पेशल स्वीट डिश(special sweet dish) चमचम को बनाने का तरीका जानिए -

author-image
Kalyani Mandal
New Update
chamcham

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : चमचम (Chamcham) का मिजाज भी कुछ ऐसा होता है कि इसके नाम में ही मिठास घुली हुई हो।  बंगाल की स्पेशल स्वीट डिश(special sweet dish) चमचम को बनाने का तरीका जानिए -

सामग्री (Ingredients) - छैना - 1 बड़ा कप, मैदा - 1/2 बड़ा चम्मच, चीनी – 1/2 से 1 कप,  चाशनी के लिए 4 कप पानी,  चमचम फीलिंग के लिए खोया - 1/2 कप, पिसी हुई चीनी - 1 बड़ा चम्मच,  दूध - 1/4 कप, इलायची पाउडर - 1/8 छोटी चम्मच, केसर धागे - 1/8 छोटी चम्मच, दूध पाउडर - 2 बड़ा चम्मच,  गार्निशिंग के लिए बारीक कटे हुए 2 बड़ा चम्मच बादाम व पिस्ता 

विधि (Recipe) - सबसे पहले एक बर्तन में छैना (chena) व मैदा (Fine flour) लें और इसे अच्छी तरह मिक्स करें। फिर हल्का पानी मिलाकर आटा गूंथ लें। फिर इस आटे के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और इन्हें अंडाकार शेप दें। अब एक पैन में 4 कप पानी व चीनी एक साथ डालें। इसे धीमी आंच पर करीब 10 मिनट तक उबालने दें। धीरे-धीरे चाशनी तैयार हो जाएगी। अब चाशनी में आराम से अंडाकार बनी चमचम डालें और इसे 12-15 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें। फिर पकी हुई चमचम को प्लेट पर निकालकर ठंडा करें। अब एक पैन में मसला हुआ खोया, चीनी, दूध पाउडर, इलायची पाउडर और केसर वाला दूध मिला लें और इन्हें मिक्स करें। फिर ठंडी हो चुकी चमचम को चाकू से बीच में कट लगाएं, फिर एक-एक करके सभी चमचम में खोए की फीलिंग करें। तैयार चमचम को बारीक कटे हुए बादाम और पिस्ते से गार्निश कर लें। फिर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें या चाहे तो फ्रिज में भी रख सकते हैं। अब ठंडी चमचम को प्लेट में निकालें और सर्व करें।