स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अगर किसी व्यक्ति को डेंगू (dengue) हो जाए तो इलाज के साथ-साथ खाने पीने पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। ऐसे कुछ खाद्य पदार्थों है जिससे डेंगू पीड़ितों को खाने से परहेज करना चाहिए।
मसालेदार खाना- डेंगू से पीड़ित लोगों को बहुत ज्यादा मसालेदार खाने (spicy food) से दूर रहना चाहिए क्योंकि इसके कारण एसिडिटी और अल्सर की दिक्कत हो सकती है।
ऑयली फूड(oily food) - ऑयली और प्रोसेस्ड फूड में बहुत ज्यादा फैट होता है जो हाई ब्लड प्रेशर की समस्या क्रिएट करता है इसके कारण भी आपके रिकवरी प्रोसेस में देरी हो सकती है।
नॉनवेज- डेंगू में आपको नॉनवेज(non veg) खाने से भी परहेज करना चाहिए क्योंकि डेंगू के कारण आपकी पाचन शक्ति पहले से ही कमजोर हो जाती है और नॉनवेज डाइट वेज के मुकाबले डाइजेस्ट होने में ज्यादा समय लेती है ।