स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आइये जानते हैं क्या करें त्वचा के जलने पर -
ठंडा पानी(cold water) : अगर किसी कारण से त्वचा जल जाए, तो तुरंत उस पर ठंडा पानी डालें, ताकि फफोले ना पड़ सकें। इसके बाद भी आप जले हुए स्थान पर ठंडे पानी में कपड़ा भिगोकर लपेट दें, ताकि यह खतरा और भी कम हो जाए।
एलोवेरा (Aloe Vera): जलने पर एलोवेरा काफी फायदा पहुंचाता है। प्राथमिक उपचार के तौर पर इसके गूदे का प्रयोग जले हुए स्थान पर किया जा सकता है। पानी या दूध से घाव को धोने के बाद एलोवेरा को जले हुए स्थान पर लगाएं।
टमाटर(tomato) : इसमें मौजूद तत्व जले हुए स्थान को आराम देने में मदद करते है। यदि आप भी छोटे मोटे कारण से जल गए है तो जले हुए भाग पर टमाटर की एक स्लाइस को काटकर प्रभावित स्थान पर लगाएं।
अंडा (egg) : स्किन जलन पर उसमें तेज़ी से जलन होने लगती है। इसी जलन को मिटाने के लिए अंडे का स़फेद भाग लगाएं और उसे कुछ देर तक सूखने दें। दर्द दूर करने और दाग़ न पड़ने के लिए इसे कई बार लगाना पड़ सकता है।