Beauty Tips: बालों को कंडीशनिंग करने के लिए  कारगार उपाय

बाजार में कई तरह के कंडीशनर (conditioner)उपलब्ध हैं, लेकिन ये सब हानिकारक भी हो सकते हैं। इसलिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्के हैं जिनकी मदद से बालो खूबसूरत (beautiful) और सिल्की (silky) बन सकती हैं। तो आइये जानते हैं उन नुस्खों के बारे में।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
conditioner

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बाजार में कई तरह के कंडीशनर (conditioner)उपलब्ध हैं, लेकिन ये सब हानिकारक भी हो सकते हैं। इसलिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्के हैं जिनकी मदद से बालो खूबसूरत (beautiful) और सिल्की (silky) बन सकती हैं। तो आइये जानते हैं उन नुस्खों के बारे में।

दही - बालों को कंडीशनिंग करने के लिए बहुत ही कारगार उपाय है दही(curd)। बालो को शाइनी और सिल्की बनाने के लिए दही में नींबू के रस की कुछ बूंदे अच्छी तरह मिलाएं। फिर इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। आधे घंटे के बाद बालों को शैंपू से धो लें।

मेथी के बीज - मेथी(Fenugreek) के बीज को भी हेयर कंडीशनर के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। रात को मेथी के बीज पानी में भिगो कर रख लें और सुबह इसे पानी से अलग करके पीस कर पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को 1 घंटे तक बालों में लगा रहने दें और बाद में शैंपू से धो लें।