स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : डेड स्किन (dead skin) सुंदरता में दाग लगा सकती है। इसलिए जितना जल्दी हो इसे दूर करने के प्रयास करने चाहिए। ताकि आप खिली हुई और अच्छी त्वचा (good skin) पा सकें। कुछ ख़ास उपायों के बारे में जानिए -
गुनगुने पानी से सफाई - गुनगुने पानी (Warm water) में किसी साफ कपड़े या कॉटन को डूबोएं और उससे चेहरे को पोछें। ध्यान रहें ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल चेहरे के मॉश्चर को छीन लेगा और स्किन ड्राई हो सकती है।
स्क्रब चमकाएं त्वचा - चेहरे से डेड स्किन हटाने का सबसे अच्छा व सरल तरीका है स्क्रबिंग (scrubbing)। इससे चेहरे की मृत त्वचा आसानी से हट जाती है और आपकी त्वचा फिर से चमकने लगती है।
क्लीजिंग है जरूरी - रात को सोने से पहले चेहरे पर किसी तरह का मेकअप नहीं होना चाहिए। क्लींजिंग मिल्क (cleansing milk) के जरिए चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और नाइट क्रीम लगाकर सोएं।