दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आपनाये ये तरीक़े

बाल किसी भी तरह के क्यों न हो, कम से कम केमिकल वाले शैम्पू का इस्तेमाल करने की कोशिश करें । शैम्पू के बाद अच्छे कंडिशनर से कंडिशन करे और सप्ताह में तीन बार से ज्‍़यादा शैम्पू न करे ।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
hair.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सौम्य शैम्पू और अच्छे कंडिशनर का इस्तेमाल करें - बाल किसी भी तरह के क्यों न हो, कम से कम केमिकल वाले शैम्पू (shampoo) का इस्तेमाल करने की कोशिश करें । शैम्पू के बाद अच्छे कंडिशनर (conditioner) से कंडिशन करे और सप्ताह में तीन बार से ज्‍़यादा शैम्पू न करे । महीने में तीन बार ‌डीप कंडिशनिंग (deep conditioning)करे।  

समय-समय पर बालों को ट्रिम करें - यदि आप अपने बालों की लंबाई को कम नहीं करना चाहती तो ख़ुद ही अपने बालों को ट्रिम करें । अपने बाल के प्रकार के अनुसार डेढ़ महीने से लेकर ६ महीने के बीच कम से कम एक बार बाल कटवाना न भूलें । 

स्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स का प्रयोग कम करें- हीट से बालों के बॉन्ड्स टूटते हैं । बाल कमज़ोर हो जाते हैं और उनकी चमक भी कम हो जाती है । अतः बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का प्रयोग भी ज़रूरत पड़ने पर ही करें ।