Beauty Tips: केसर से बने फेसपैक से पाए खिलखिले बेदाग चेहरा

मॉनसून(monsoon)के दिनों में बरसात होने के बाद उमस होने लगती हैं जिसका असर आपकी त्वचा पर भी पड़ता हैं एवं खुजली और दानों से जुड़ी परेशानी उठने लगती हैं। इस कड़ी में हम आपके लिए केसर से बने फेस पैक (face pack) लेकर आए हैं

author-image
Kalyani Mandal
New Update
kesar.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ :  मॉनसून(monsoon)के दिनों में बरसात होने के बाद उमस होने लगती हैं जिसका असर आपकी त्वचा पर भी पड़ता हैं एवं खुजली और दानों से जुड़ी परेशानी उठने लगती हैं। इस कड़ी में हम आपके लिए केसर से बने फेस पैक (face pack) लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल फायदेमंद साबित होगा -

ऑयली त्वचा (Oily Skin) के लिए चना-केसर (Gram-Saffron) फेस पैक - चने को रात भर दूध में भिगोकर रखें। भीगे हुए चने को उसी दूध और केसर के साथ पीस लें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं। एक बार सूख जाने पर इसे 15-20 मिनट बाद धो लें। इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें। 

सुस्त त्वचा (dull skin) के लिए केसर और दूध (Saffron and milk) से बना फेस पैक- दूध आपकी त्वचा को तुरंत चमक प्रदान कर सकता है, इसलिए यह पैक बहुत अच्छा है। एक चुटकी केसर और चार बड़े चम्मच दूध लें। इसे एक कॉटन बॉल का उपयोग करके चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे कुछ मिनट के लिए सूखने दें और फिर इसे सामान्य पानी से धो लें।