स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दादी-नानी के जमाने से स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी(Multani Mitti) का इस्तेमाल किया जाता रहा है। मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक(face pack) बहुत कारगर साबित होता है। इसके साथ ही चेहरा पर ग्लो (glow) भी लेता है। बस आपको मिलाना है इसमें हमारे द्वारा बताई जा रही ये खास चीजें।
टमाटर का रस - सबसे पहले आप मुल्तानी मिट्टी के साथ टमाटर का रस (tomato juice) मिलाएं। टमाटर का रस स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए काफी असरदार साबित होता है। इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक फेस पर लगाएं और फिर धो लें।
एलोवेरा - मुल्तानी मिट्टी में फ्रेश एलोवेरा (Aloe Vera) जेल मिलाकर भी फेस पैक रेडी कर सकते हैं। एलोवेरा जेल चेहरे को ठंडक पहुंचाता है और काफी फायदा पहुंचाता है। इस पैक को 20 मिनट लगाकर रखें और फिर सूख जाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
शहद - मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकते हैं। थोड़ा गुलाब जल भी मिक्स कर सकते हैं। इस पैक को थोड़ी देर लगाएं और फिर साफ पानी से धो लें।
नींबू का रस - ग्लोइंग स्किन के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच नींबू का रस और थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को थोड़ी देर चेहरे पर लगाएं और फिर रिज्लट देखें।