Tanning हो और बरसों पुराना चोट अपनाएं ये उपाय

एक कटोरे में हल्दी, चंदन और कुछ बूंदे दूध की मिला कर पेस्ट बना लें। फिर  इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और २ से ३ मिनट तक के लिए मसाज (massage) करें। फिर पेस्ट (paste) को १० मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
tanning

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : धूप की वजह से टैनिंग हो या बरसों पुराना चोट का निशान हो , कुछ दाग काफी जिद्दी होते हैं और ये कई कोशिशें करने के बाद भी नहीं जाते। तो अपनाएं ये उपाय 

 # हल्दी, चंदन और दूध - एक कटोरे में हल्दी, चंदन और कुछ बूंदे दूध की मिला कर पेस्ट बना लें। फिर  इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और २ से ३ मिनट तक के लिए मसाज (massage) करें। फिर पेस्ट (paste) को १० मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें। 

# हल्दी आटा-  हल्दी को आटे (turmeric powder) के साथ मिलकर उसमें कुछ बूंद शहद और दूध डालें। इसका पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को लगाने से पहले अपने चेहरे को साबुन से धो लें फिर इस पेस्ट को १० मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर रखें और फिर गरम पानी से धो लें।