Lifestyle: सिर की खुजली से है परेशान तो करे टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल

टी ट्री ऑयल (tea tree oil) खूबसूरत और लंबे बालों के लिए काफी हेल्दी साबित हो सकता है। इस तेल की मदद से आपके स्कैल्प (scalp) में होने वाली खुजली कम हो जाती है। जानिए खुजली की समस्या को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
teatreeoil

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टी ट्री ऑयल (tea tree oil) खूबसूरत और लंबे बालों के लिए काफी हेल्दी साबित हो सकता है। इस तेल की मदद से आपके स्कैल्प (scalp) में होने वाली खुजली कम हो जाती है। जानिए खुजली की समस्या को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें।

स्कैल्प में खुजली की समस्या को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल से स्कैल्प को मसाज (scalp massage) करें। इससे आपको काफी राहत मिल सकती है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण स्कैल्प में होने वाली खुजली को कम कर सकते हैं। यह तेल स्कैल्प में बैक्टीरिया को पनपने नहीं देता है, जिससे  स्कैल्प में खुजली की समस्या कम हो जाएगी।