Beauty Tips: शैंपू करते समय इन बातों का रखे ध्यान

बालो में शैम्पू (shampoo) करने  का फायदा हमे तभी मिल सकता है जब हम कुछ बातो को ध्यान में रखकर शैम्पू करे। जानिए ऐसी कौन सी गलतियां है जो शैंपू करते समय कभी नहीं करनी चाहिए।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
shampoo

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बालो में शैम्पू (shampoo) करने  का फायदा हमे तभी मिल सकता है जब हम कुछ बातो को ध्यान में रखकर शैम्पू करे।  शैंपू करते समय कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां ।

बालों पर शैंपू लगाने से पहले बाल पूरी तरह गीले (wet) करें और फिर शैंपू लगाएं। ऐसा न करने से शैम्पू का असर पूरी तरह से नहीं हो पाता। 

बाल धोने के लिए सही शैंपू का चुनाव करना, नहीं तो बाल बेजान (Lifeless) हो  सकता है। इसके लिए जरूरी है की बालों के प्रकार के अनुसार ही शैंपू का चयन किया जाए। इसके अलावा बाल धोने से पहले मसाज जरूर करें।

शैम्पू करते वक्त शैम्पू को हथेलियों (palms) पर लेकर लगाएं। यदि आप सीधे ही सिर पर एक जगह शैम्पू लगाते है तो इससे बाल उसी जगह पर बाल रुखे हो जाते है।