Lifestyle: जानिए घर की सफाई के कुछ खास टिप्स के बारे में

घर की सफाई (house cleaning) रखना सबको पसंद है , हर कोई चाहता है कि उनका घर सभी को साफ और सुन्दर नज़र आये। घर के साथ साथ घर के सामनो को साफ़ करने के कुछ आसान तरीके है

author-image
Kalyani Mandal
New Update
house cleaning

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : घर की सफाई (house cleaning) रखना सबको पसंद है , हर कोई चाहता है कि उनका घर सभी को साफ और सुन्दर नज़र आये। घर के साथ साथ घर के सामनो को साफ़ करने के कुछ आसान तरीके है तो आइये जानते है कुछ आसान से टिप्स -
1. चादर पर धूल (dust on the sheets) छा रहने पर उसे साफ़ करने के लिए अपने हाथों को थोड़ा गीला कर के कपड़े पर फेर दें और फिर उस पर जल्दी से ब्रश लेकर हलके हाथो से साफ़ करे। इससे हलकी फुलकी धूल हट जायेगी।
2. घर में मेटल का डस्टबिन (metal dustbin) होने पर मेटल के कूड़ेदान की दुर्गंध समाप्त करने के लिए उसमें पुराने अखबार डाल कर आग लगा सकते है । इससे त्काल दुर्गंध ख़त्म हो जायेगी।
3. फ़िर्ज की बदबू (the stench of freeze) दूर करने के लिए उसमे नीबू और संतरा काट कर रखने से फ़िर्ज में मौजूद बदबू ख़त्म हो जायेगी और पूरा फ़िर्ज महक जाएगा।
4. किचन के फर्श (kitchen floor) को ब्लीचिंग पाउडर और सिरके से  करे साफ़।
5. घर के नलों (household faucets) पर सफेदी चढ़ जाने पर उस पर टूथपेस्ट रगड़ कर छोड़ दे इससे सफेदी धीरे धीरे हट जायेगी।