Lifestyle: जाने बर्फ के कई फायदे के बारे में

बर्फ (ice) का टुकड़ा ना केवल पानी या शर्बत में डालने के काम आता है बल्कि इसके कई और भी ऐसे शानदार फायदे है जिन्हें जानकर आप पक्का चौंक जाएगे, और सर्दियो में भी बर्फ से नही डरेंगे 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ice cube

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बर्फ (ice) का टुकड़ा ना केवल पानी या शर्बत में डालने के काम आता है बल्कि इसके कई और भी ऐसे शानदार फायदे है जिन्हें जानकर आप पक्का चौंक जाएगे, और सर्दियो में भी बर्फ से नही डरेंगे 

कड़वी दवाई खाने से पहले मुंह में बर्फ का टुकड़ा रख लेंने से दवाई कड़वी (bitter medicine) नहीं लगेगी। 

बहुत ज्यादा खाना खा लेने से और खाना नहीं पचने पर थोड़ा-सा बर्फ का टुकड़ा खा लीजिये खाना शीघ्र पच(digest) जाएगा।

यदि आपके पास मेकअप (Makeup) का भी समय नही है या आपकी त्वचा ढीली पड़ती जा रही है तो एक बर्फ का छोटा-सा टुकड़ा लेकर उसे किसी कपड़े में लपेट चेहरे पर लगाइए। इससे आपके चेहरे की त्वचा टाईट होगी और यह टुकड़ा त्वचा में निखार (glow) भी लाएगा। 

बर्फ का टुकड़ा गले के बाहर धीरे-धीरे मलने से गले की खराश (Sore throat) ठीक हो जाती है।