स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मोटे, लम्बे, काले और घने बाल हमारी प्राकृतिक खूबसूरती (beauty) को काफी बढ़ाते हैं। लेकिन कई लोग बाल झड़ने की परेशानी से ग्रसित हो जाते हैं। झड़ते बालों को रोकने के लिए अपनाये ये घरेलू नुस्खे -
प्रति दिन नियम अनुसार 4 बादाम, 5 अखरोट, 4 मुनक्का,1 अवला, और एक चमच गुलकंद खाने से बालों का झड़ना (hair loss) बंद हो जाता है।
जैतून के तेल (olive oil) को हल्का गरम कर ले और इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर एक लेप बना ले और नहाने से 15 मिनट पहले बालों पर लगायें, इस नुस्खे से बाल गिरना बंद हो जायेंगे।
मेथी (Fenugreek) को पूरी रात भिगोकर सुबह उसको पीस कर जो पेस्ट बना ले और उसको बालो मे और जड़ो मे लगाए और 30 मिनिट तक रहने दे| इससे हेयर फॉल कम होता है और बाल मुलायम बनते है।