Beauty Tips: जानिए घर पर बेसन रखने के फायेदे

पुराने ज़माने मे महिलाये चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए बेसन (Gram flour) का उपयोग किया करती थी। त्वचा मे रूखापन, मुहांसे और तैलियेपन है तो इसके लिए बेसन का फेसपैक बनाकर इसे चेहरे पर लगाया जा सकता है। आइये जाने बेसन से सुन्दरता बढ़ाने के लाभ-

author-image
Kalyani Mandal
New Update
gram flour in home

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पुराने ज़माने मे महिलाये चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए बेसन (Gram flour) का उपयोग किया करती थी। त्वचा मे रूखापन, मुहांसे और तैलियेपन है तो इसके लिए बेसन का फेसपैक बनाकर इसे चेहरे पर लगाया जा सकता है। आइये जाने बेसन से सुन्दरता बढ़ाने के लाभ-

 चेहरे पर पिम्पल(pimple) है तो इसके लिए बेसन मे दूध, चन्दन पाउडर और हल्दी मिलाकर 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाये, फिर साधारण पानी से मुह धो ले। हफ्ते मे 3 से 4 बार करने पर  पिम्पल हटने मे आसानी होगी।

त्वचा तैलीय होने पर बेसन मे दही और गुलाबजल डाल कर चेहरे पर लगाये। त्वचा की गन्दगी दूर होगी, और त्वचा कोमल भी होगी। 

बेसन मे खीरे का रस मिलाकर फेसपैक की तरह इसका उपयोग करे। सूखने के बाद ठन्डे पानी से मुह धो ले। ऐसा करने से रोमछिद्रों की समस्या (pore problem) दूर होगी। 

 4 बादाम, 1 चम्मच दूध, 1 चम्मच नीबू का रस और बेसन को मिलाकर चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाये फिर मुह धो ले ऐसा करने से टैनिग (tanning) की समस्या दूर होगी।