स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांच के बर्तनों (glass utensils) का रखरखाव करना काफी मुशकिल काम होता है, अगर इन्हें धोते हुए थोड़ी सी भी सावधानी ना बरती जाए तो इनका टूटना (Breakage) तय है। तो आइए जानें, कांच के बर्तनों को नए जैसा बनाए रखने के आसान टिप्स।
कांच के बर्तनों को हमेशा एक टब (tub) में लेकर धोएं और सर्फ(surf) के घोल में ही धोएं। धोने के बाद पोंछ कर साफ करें।
इन्हें हमेशा दूसरे बर्तनों से अलग धोएं ताकि इसके टुटने का खतरा न रहे।
कांच के बर्तनों को धोने के लिए पानी में नींबू के छिलका (lemon peel) मिलाएं और इससे बर्तन साफ करें, बर्तन पहले जैसे चमक उठेगे।
कांच के बर्तन साफ करते समय सिंक में पुराना तौलिया (towel) लगा दें इससे अगर बर्तन झाग के कारण हाथ से छूट जाए तो गिरने से टूटे नहीं।