स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कई लोग है जो बिना अपना स्किन टाइप (Skin type) जाने चेहरे पर कच्चा दूध (raw milk) लगा लेते हैं। चलिए जानते हैं कि किन तरह के लोगों को कच्चा दूध चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।
ऑयली स्किन- आयली स्किन (oily skin) वाले लोगों के ऑयल ग्लैंड काफी एक्टिव होते हैं। ऐसे में उनके चहरे पर दूध या उससे बनी हुई चीजें लगाने से चेहरे के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और उनमें तेजी से बैक्टीरिया समेत गंदगी जमने लगती है।
एक्ने से भरा चेहरा- जिन लोगों के चेहरे पर बार-बार पिंपल्स(pimples) होते हैं उन्हें भी कच्चा दूध नहीं लगाना चाहिए।
सेंसिटिव स्किन- जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव होती है उनमें एलर्जी का खतरा ज्यादा बढ़ा रहता है। ऐसे में चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से उन्हें त्वचा में जलन, खुजली, रेडनेस, रैशेज और दाने की समस्या हो सकती है।