Food: व्रत के दौरान बनाएं  फलाहारी आलू टिक्की

सबसे पहले आलू (potato) को कुकर में डालकर उबाल लें। पानी में एक चुटकी सादा नमक भी डाल दें, जिससे आलू के छिलके आसानी से उतर सकें। फिर जब तक आलू उबल रहे हैं, उसी दौरान हरी मिर्च और हरा धनिया पत्ती को बारीक-बारीक काट लें।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
phalahari alu tikki

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : व्रत के दौरान भी आप एक समय चटपटा (peppery) स्वाद ले सकते हैं। आज इस कड़ी में हम फलाहारी आलू टिक्की (Falahari Aloo Tikki) बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे सभी पसंद करेंगे। आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में- 

आवश्यक सामग्री- आलू - 5-6 , सिंघाड़ा आटा - 1 कटोरी, हरी मिर्च - 2-3 ,  हरा धनिया - 1 कटोरी, कढ़ी पत्ते - 7-8 , तेल - जरूरत के मुताबिक, सेंधा नमक - स्वादानुसार। 

बनाने की विधि:  सबसे पहले आलू (potato) को कुकर में डालकर उबाल लें। पानी में एक चुटकी सादा नमक भी डाल दें, जिससे आलू के छिलके आसानी से उतर सकें। फिर जब तक आलू उबल रहे हैं, उसी दौरान हरी मिर्च और हरा धनिया पत्ती को बारीक-बारीक काट लें। आलू को कुकर में दो-तीन सीटी आने के बाद गैस बंद कर दें और उबले आलू निकालकर उनके छिलके उतार लें। अब एक मिक्सिंग बाउल में उबले आलू डालकर अच्छी तरह से मैश कर लें। इसके बाद मैश्ड आलू में सिंघाड़ा आटा डाल दें। इसमें कटी हरी मिर्च, हरा धनिया, स्वादानुसार सेंधा नमक और कढ़ी पत्ते डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर दें। अब  तैयार मसाले को थोड़ा-थोड़ा हाथों में लेकर हथेलियों की मदद से आलू टिकिया तैयार करते जाएं और एक प्लेट में अलग रखते जाएं। इसके बाद  एक नॉनस्टिक पैन/तवा लें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करने रख दें। इसके बाद  तवा गर्म होने पर उस पर थोड़ा सा तेल डालकर सतह पर चारों ओर फैला दें। इसके बाद तैयार की गई टिकिया को एक-एक कर तवे में क्षमता के हिसाब से रखें और उन्हें सेकें। फिर कुछ देर बाद टिकिया पलट दें और थोड़ा सा तेल का प्रयोग करें। अब टिकिया तब तक सेकना हैं जब तक कि दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन न हो जाएं। इसके बाद उन्हें प्लेट में निकाल लें। इसी तरह सारी आलू टिकिया (Potato Pancakes) को सेक लें। फलाहार के लिए स्वादिष्ट आलू टिकिया बनकर तैयार हो चुकी हैं। इन्हें गर्मागर्म सर्व करें।