Beauty Tips : इन प्राकृतिक उपायों से बालों को बनाएं खूबसूरत

खूबसूरत बाल(Beautiful hair) हर किसी की चाहत होती हैं। बाल चहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं और आपको आकर्षक बनाते हैं। तो आइये जानते हैं इन प्राकृतिक उपायों (natural remedies) के बारे में जो बालों को खूबसूरत बनाते है

author-image
Kalyani Mandal
New Update
beautiful hair

स्टाफ रिपोर्टर,  एएनएम न्यूज़ : खूबसूरत बाल(Beautiful hair) हर किसी की चाहत होती हैं। बाल चहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं और आपको आकर्षक बनाते हैं। तो आइये जानते हैं इन प्राकृतिक उपायों (natural remedies) के बारे में जो बालों को खूबसूरत बनाते है -

नीम पत्ती (neem leaf) - बाल का झड़ना लगातार बढ़ रहा हो और कोई भी दवाई काम नहीं आ रही हो तो कडवे नीम की पत्ती को थोडा सा पीस कर बालों में नियमित लगाने से बालों का झड़ना रुक जाएगा और साथ ही सर पर फोड़े फुंसी भी खत्म हो जाएंगे। नीम में एंटी बैक्टीरियल तथा एंटी फंगल गुण होते हैं। 

दही(curd) - रूखे तथा उलझे और कडे़ बालों पर तुरंत प्रभाव छोड़ता है दही। बालों के बढ़ने में सहायता करता है। दही एक अच्छा कंडीशनर है। बालों पर दही लगाने से बाल सिल्की और सॉफ्ट होने के साथ स्वस्थ भी होते हैं। दही को मेहँदी या अवला पावडर मिलाकर या फिर सीधे बालों पर लगाने से बालों को लाभ होता है। 

कड़ी पत्ता (Curry leaves)- कड़ी पत्ता की पेस्ट गंजपन को दूर कर नए और घने बाल के लिए एक अच्छा स्रोत है। कड़ी पत्ते के नियमित उपयोग से बालो का झड़ना तो रुकता ही है साथ ही नए बाल भी उगते है।