स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आवश्यक सामग्री : - 2 कप कॉर्न उबले हुए, 2 उबले आलू, कद्दूकस कर लें , 1/2 कप बारीक कटा प्याज, 1/2 कप बारीक कटा टमाटर , 100 ग्राम बारीक सेंव , 1/2 कप धनिया (बारीक कटा हुआ), 2 टीस्पून इमली की चटनी , 1 टीस्पून हरी चटनी , 2 टीस्पून नींबू का रस, सादा नमक स्वादानुसार , काला नमक स्वादानुसार,1/2 टीस्पून चाट मसाला, चाट मसाला (सजावट के लिए) , हरा धनिया (सजावट के लिए)
बनाने की विधि : - सबसे पहले एक बाउल में कॉर्न (corn) लें । अब इसमें कद्दूकस किए आलू(potato) डालें। फिर इसमें कटा हुआ प्याज (onion), टमाटर(tomato), इमली की चटनी, हरी चटनी, चाट मसाला, नमक, काला नमक और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं । अब इसमें धनियापत्ती डालकर मिलाएं । कॉर्न भेल तैयार है। सर्विंग बाउल या प्लेट पर निकलकर ऊपर से चाट मसाला व बारीक सेंव छिड़क लें।