स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सामग्री: 200 ग्राम नूडल्स (Noodles), 300 से 400 ग्राम मशरूम(Mushroom), स्लाइस किये हुए 1/2 चम्मच कटी हुई लहसुन, 1/2 चम्मच कटी अदरक, 1 चम्मच कटी हरी मिर्च, 1/2 चम्मच काली मिर्च, 1/2 कप कटी स्प्रिंग अनियन, 2 से चम्मच तेल, 1 चम्मच सोया सॉस, 1/2 चम्मच राइस वेनिगर या रेगुलर वेनिगर, 2 चम्मच स्प्रिंग अनियन (spring onion), नमक- स्वाद अनुसार
विधि: मशरूम नुडल्स (Mushroom Noodles) बनाने के लिए सबसे पहले एक गहरे पैन में पानी भर कर गरम करें, फिर उसमें थोड़ा तेल डाल कर उबालें। फिर उसमें नूडल्स डाल कर थोड़ा उबालें और जब वह उबल जाए तब उसे छान कर ठंडे पानी के नीचे धो कर रख लें। इसके बाद पैन में थोड़ा सा तेल गरम करें, आंच को धीमा रखें, फिर उसमें कटी लहसुन, कटी अदरक और 1 चम्मच हरी मिर्च डाल कर चलाएं। फिर इसे कुछ सेकेंड के लिये चलाएं और इसमें आधा कप कटी स्प्रिंग अनियन डालें। जब प्याज हल्की गुलाबी हो जाए, तब इसमें कटे हुए मशरूम मिलाएं। अब इसे मध्यम से हाई आंच पर पकाएं। जब मशरूम से पानी छूटने लगे और कुछ देर में जब यह सूख जाए तब इसमें काली मिर्च पीस कर डालें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच सोया सॉस डाल कर मिक्स करें। फिर नूडल्स और नमक स्वादअनुसार डालें।अब इसमें आधा चम्मच राइस वेनिगर या रेगुलर वेनिगर मिला कर आंच को बंद कर दें। फिर इसमें बाकी की कटी हुई स्प्रिंग अनियम मिलाएं। आखिर में इसे एक बार और चलाएं । फिर नूडल्स को ड्राय वेज मंचूरियन के साथ सर्व करें।