स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बचपन का टाइम पर चोरी-चोरी फ्रिजर (fridge) से बर्फ(ice) निकालकर खाते थे। बर्फ का टुकड़ा ना केवल पानी या शर्बत में डालने के काम आता है।
कड़वी दवाई खाने से पहले मुंह में बर्फ का टुकड़ा रख लें, दवाई कड़वी ही नहीं लगेगी।
यदि आपने बहुत ज्यादा खा लिया है और खाना पच नहीं रहा, तो साहब थोड़ा-सा बर्फ का टुकड़ा खा ले, खाना शीघ्र पच जाएगा।
यदि आपके पास मेकअप (Makeup) का भी समय नही है या आपकी त्वचा(skin) ढीली पड़ती जा रही है तो एक बर्फ का छोटा-सा टुकड़ा लेकर उसे किसी कपड़े में लपेट चेहरे पर लगाइए। इससे आपके चेहरे की त्वचा टाईट होगी और यह टुकड़ा आपकी त्वचा में ऐसा निखार ला देगा जो और कही नही मिलेगा।
बर्फ का टुकड़ा गले के बाहर धीरे-धीरे मलने से गले की खराश ठीक हो जाती है।