डैंड्रफ और सफेद बालों की समस्या होगी दूर

नारियल का तेल (coconut oil) और नींबू (lemon) बालों की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार होती हैं। ये दोनों न सिर्फ आपके बालों में ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) सही करते हैं

author-image
Kalyani Mandal
New Update
coconut oil and lemon

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नारियल का तेल (coconut oil) और नींबू (lemon) बालों की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार होती हैं। ये दोनों न सिर्फ आपके बालों में ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) सही करते हैं, बल्कि ये आपके बालों की जड़ों को पोषण देने में भी मददगार होते हैं। पहले नारियल का तेल लें और उसे हल्का गर्म कर लें। अब इसमें 1 नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं। बालों में हल्के हाथों से मसाज करें और फिर इसे 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद शैंपू कर लें।

स्वस्थ बालों के लिए मददगार -  नारियल का तेल ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होता है, जबकि नींबू में विटामिन सी होता है। जब आप इन दोनों को एक साथ अपने सिर में लगाते हैं, तो यह रक्त परिसंचरण को बढ़ावा देने के साथ बालों के रोम छिद्रों को खोलने का काम करता है। 

सफेद बालों का उपचार- नारियल का तेल और नींबू मिलकर बालों में कोलेजन (collagen) को बढ़ावा देते हैं और बेहतर ब्लड सर्कुलेशन के जरिए पोषण प्रदान करते हैं। इससे सफेद बालों की समस्या भी दूर होती है और आपके बालों को काला करने में मदद मिलती है। 

डैंड्रफ कम करता है -  रूसी को कम करने के लिए नारियल का तेल और नींबू कई तरह से काम कर सकते हैं। सबसे पहले तो ये दोनों ही एंटी-बैक्टीरियल हैं जो बालों में डैंड्रफ की समस्या को कम कर सकते हैं।