Food: 5 मिनट में तैयार होगी ये डिश

दोस्तों गर्मियों की छुटियाँ (summer vacation) आ गई है। अगर घर पर बेठे बेठे कम समय में कुछ नया बना कर खाना हो जिसके लिए आपको धुप(sunlight)  में कोई सामान लेने बाहर नहीं जाना पड़ेगा तो यह सामान अमूमन घर में हमेशा तैयार मिल जाता है,  बना सकते है

author-image
Kalyani Mandal
New Update
breadupama.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ :  दोस्तों गर्मियों की छुटियाँ (summer vacation) आ गई है। अगर घर पर बेठे बेठे कम समय में कुछ नया बना कर खाना हो जिसके लिए आपको धुप(sunlight)  में कोई सामान लेने बाहर नहीं जाना पड़ेगा तो यह सामान अमूमन घर में हमेशा तैयार मिल जाता है,  बना सकते है

मलाई टोस्ट -  सामाग्री : ब्रेड, मलाई(malai), पिसी हुई चीनी 

विधि : ब्रेड को पहले टोस्टर में ग्रिल करके उसके ऊपर मलाई में पिसी हुई चीनी मिलाकर लगा कर खाए I चाहे तो ऊपर से कटते हुए ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैI

ब्रेड उपमा - सामाग्री : ब्रेड(bread), टमाटर, प्याज़, शिमला, मिर्च, मसाले 

विधि : सादा ब्रेड और सभी सब्जियों को छोटे छोटे टुकडो में काट कर सादा मसालो के साथ सब्जी के तरह छोंक ले और चटनी या सॉस के साथ गर्मा गर्म खाएI