Lifestyle: करवाचौथ पर natural glow पाने के लिए ट्राई करें ये फेस पैक

करवाचौथ (Karva Chauth) पर नेचुरल ग्लो पाने के लिए ट्राई करें एलोवेरा के ये फेस पैक। एलोवेरा सेहत, बालों के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। एलोवेरा (Aloe Vera) को चेहरे पर ऐसे लगाएं या इसका फेस पैक बनाएं

author-image
Kalyani Mandal
एडिट
New Update
aloe vera face pack.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: करवाचौथ (Karva Chauth) पर नेचुरल ग्लो पाने के लिए ट्राई करें एलोवेरा के ये फेस पैक। एलोवेरा सेहत, बालों के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। एलोवेरा (Aloe Vera) को चेहरे पर ऐसे लगाएं या इसका फेस पैक बनाएं, यह दोनों ही रूप में असरदार होता है। एलोवेरा त्वचा को गहराई से पोषण और मॉइस्चराइज़ करता है। साथ ही यह रूखापन भी दूर करता है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व त्वचा की सूजन को कम करते हैं और दाग-धब्बों को दूर करने में भी कारगर हैं। बस एलोवेरा की पत्तियों से उसका जेल (jell) निकालें और उससे अपने चेहरे की मालिश करें। दूसरा विकल्प यह है कि इसमें गुलाब जल मिलाकर त्वचा पर लगाएं और 20-30 मिनट तक रखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।