15 अगस्त के दिन ट्राई करें Tiranga Sandwich

सबसे पहले एक बाउल में पत्तागोभी, गाजर, मेयोनीज और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब एक ब्रेड में शेजवान सांस (schezwan breath) लगाएं और उसमें एक मिक्सचर (mixture) को फिल कर दें।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
tiranga sandwitch

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सामग्री - ब्रेड स्लाइस(bread slice), पत्ता गोभी (कद्दूकस की हुई), गाजर (कद्दूकस की हुई), मेयोनीज, शेजवान सॉस, पुदीने की चटनी, नमक ,बटर । 


तिरंगा सैंडविच (Tiranga Sandwich) बनाने का बिधि : सबसे पहले एक बाउल में पत्तागोभी, गाजर, मेयोनीज और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब एक ब्रेड में शेजवान सांस (schezwan breath) लगाएं और उसमें एक मिक्सचर (mixture) को फिल कर दें। फिर दूसरी ब्रेड में मक्खन लगाएं और फिलिंग कर दें। अब तीसरी ब्रेड में पुदीने की चटनी लगाएं और फिलिंग करके ब्रेड से कवर कर दें। इसके बाद  इस सैंडविच को अलग-अलग टुकडो में काट लें और सर्व करें। आप इसे अपनी पसंदीदा चटनी के साथ खाएं। ध्यान रखें कि ब्रेड की साइड्स को कट कर दें। आप चाहे तो इस सैंडविच में अपने पसंद की फिलिंग कर सकते हैं। आप आलू की फिलिंग, खीरे की सैंडविच या फिर मिक्स वेज सैंडविच भी बना सकते हैं। बस आपको इसमें लगाने वाली चटनी की तीन रंग का लेना है जिससे सैंडविच में तीन रंग नजर आएं।