स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कच्ची हल्दी (turmeric) में इंसुलिन (insulin) के स्तर को संतुलित करने का गुण होता है। यह मधुमेह रोगियों के लिए बहुत लाभदायक होती है। इंसुलिन के अलावा यह ग्लूकोज (glucose) को नियंत्रित करती है जिससे मधुमेह के दौरान दी जाने उपचार का असर बढ़ जाता है।
कच्ची हल्दी से बनी चाय अत्यधिक लाभकारी पेय है। इससे इम्यून सिस्टम (immune system) मजबूत होता है।
हल्दी के लगातार इस्तेमाल से कोलेस्ट्रोल सेरम का स्तर शरीर में कम बना रहता है। कोलेस्ट्रोल सेरम को नियंत्रित रखकर हल्दी शरीर को ह्रदय रोगों से सुरक्षित रखती है।
हल्दी के उपयोग से लीवर सुचारु रुप से काम करता रहता है।