Beauty Tips : चेहरे पर निखार के लिए इस्तेमाल करे देशी घी

देशी घी (deshi ghee) का सेवन शरीर को मजबूत बनाता  हैं। इसका इस्तेमाल खूबसूरती को बढ़ाने(enhance beauty) का काम करता हैं। तो आइये जानते हैं कैसा किया जाए देशी घी का इस्तेमाल

author-image
Kalyani Mandal
New Update
desi ghee

स्टाफ रिपोर्टर,  एएनएम न्यूज़ : देशी घी (deshi ghee) का सेवन शरीर को मजबूत बनाता  हैं। इसका इस्तेमाल खूबसूरती को बढ़ाने(enhance beauty) का काम करता हैं। तो आइये जानते हैं कैसा किया जाए देशी घी का इस्तेमाल -

होठों की चमक - रोज रात को सोने से पहले एक-दो बूंद देशी घी की होठों पर लगा लें, इससे होठ कोमल हो जाएंगे और फटेंगे भी नहीं । 

झुर्रिया - देशी घी की कुछ बूंदे लेकर झुर्रियों वाली जगह पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।  झुर्रियां (wrinkles) कम होने के साथ ही स्किन भी हेल्दी होगी।

चेहरे पर निखार -  एक बड़ी चम्मच बेसन पाउडर में कुछ बूंदे देशी घी और दूध की मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाए और 15 मिनट बाद धो लें। कुछ ही दिनों में आपको चेहरे पर निखार नजर आने लगेगा।

दो मुंहे बालों से छुटकारा - बहुत से लोग दो मुंहे बालों (double faced hair) की समस्या से परेशान हैं। बालों को धोने से एक घंटे पहले एक चम्मच घी को गर्म करके दो मुंहे बालों पर लगाएं। यह कार्य लगातार करने से दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।