Good Health : ऑय फ्लू से बचने के उपाए

बरसात का मौसम में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी मे एक समस्या यह भी है की आँखों(eyes) मे इन्फेक्शन(infection)  का हो जाना। बाजार मे कई तरह की ड्राप मिल जाती है जो इस बीमारी

author-image
Kalyani Mandal
New Update
eye

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बरसात का मौसम में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी मे एक समस्या यह भी है की आँखों(eyes) मे इन्फेक्शन(infection)  का हो जाना। बाजार मे कई तरह की ड्राप मिल जाती है जो इस बीमारी से छुटकारा दिला सकती है। जानिए इसके उपचार के बारे मे........

नमक के पानी(salt water) से आँखों की गंदगी को साफ़ किया जा सकता है। इसके लिए 1 कप पानी मे नमक डाले और इसे उबाल ले।फिर ठंडा होने दे। ठंडा होने पर इसे अपनी आँख मे ड्राप की तरह डाले। ऐसा करने से इन्फेक्शन ठीक हो जायेगा। 

हल्के गर्म दूध (milk) मे शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर ले। इसे ठंडा होने दे, और फिर ड्रॉपर की मदद से इसकी 2-3 बूंदे आँख मे डाले। 

आँखों की जलन और खुजली को दूर करने के लिए एक कप पानी मे बोरिक एसिड डालकर उबाल ले ठंडा होने पर रुई की मदद से इसे आँखों पर रख ले और बाद मे गुनगुने पानी से मुहं धो ले।