Beauty Tips: ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आपने ये घरेलू उपाय

आमतौर पर लड़कियों में ब्लैकहेड्स(blackheads) की समस्या देखने को मिलती है। इससे ख़त्म करने के लिए आपनाये कुछ घरेलु नुस्खे -टूथपेस्ट(toothpaste) - टूथपेस्ट की एक पतली परत लेकर काले धब्बों पर लगाएं और 25 मिनट तक छोड़ दें।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
blackheads

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आमतौर पर लड़कियों में ब्लैकहेड्स(blackheads) की समस्या देखने को मिलती है। इससे ख़त्म करने के लिए आपनाये कुछ घरेलु नुस्खे -

टूथपेस्ट(toothpaste) - टूथपेस्ट की एक पतली परत लेकर काले धब्बों पर लगाएं और 25 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद इसे अच्छे से धो लें। 

नींबू (lemon) के रस में नमक(salt) -नींबू के रस में नमक मिलाकर ब्‍लैक हेड पर लगाएं और इसे 20 मिनट तक रखें। इसके बाद त्वचा को गर्म पानी से धो लें। 

शहद(honey)  -शहद से काले धब्बो पर हलके हाथ से मालिश करने से ब्‍लैकहेड ख़त्म हो जाते है। 

बेकिंग सोडे - बेकिंग सोडे (Baking soda) को हल्का सा पानी में मिलाकर लगाने से भी ब्लैकहेड्स को हटाने में फायदा मिलता है।