Beauty Tips : घर पर बने ये पेस्ट से मिलेगा डैंड्रफ से आजादी

प्याज को पीसकर उसका रस निकालकर सिर पर लगाया जाए और मसाज की जाए तो इससे रुचि को भी फायदा मिलता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए प्याज के रस को एक कटोरी में निकालें और अपनी उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों पर मलें।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dandruff household paste.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लड़का हो या लड़की डैंड्रफ की समस्या सभी के लिए परेशानी बनती हैं। कई अन्य कारण हो सकते हैं जो बालों में डैंड्रफ (dandruff) को जन्म देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू पेस्ट (household paste) लेकर आए हैं जिनकी मदद से इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

प्याज का रस (onion juice) - प्याज को पीसकर उसका रस निकालकर सिर पर लगाया जाए और मसाज की जाए तो इससे रुचि को भी फायदा मिलता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए प्याज के रस को एक कटोरी में निकालें और अपनी उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों पर मलें। इस तरह से मलें कि हर बार कवर हो जाए और फिर सूखने के बाद अच्छी तरह शैंपू करें। 

तिल और कपूर का पेस्ट (Sesame and camphor paste) - अगर तिल में थोड़ा सा कपूर मिलाकर सिर पर लगाएंगे तो यह सिर को ठंडक देगा। हफ्ते में एक बार इस उपाय को करने से रूसी से होने वाली खुजली से राहत मिल जाती है। 

नीम और दही का पेस्ट (Neem and curd paste)- नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर दही में मिलाएं और इसे सिर पर लगाएं इससे बालों का गिरना कम होता है और बाल जल्दी सफेद भी नहीं होत। साथ ही बालों की बढ़त भी अच्छी होती है।