Independence Day : स्वतंत्रता सेनानियों को 15 अगस्त में दी जाती है सलामी (video)

आजादी की मांग को लेकर उठी आवाजों को कुचलने की कोशिश की गई कई स्वतंत्रता सेनानी शहीद हो गए। हालांकि अंत में अंग्रेजों का भारत छोड़कर जाना पड़ा और देश की सत्ता देशवासियों के हाथ में आ गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Independence Day 15th Aug

Salute is given to freedom fighters on Independence Day

एएनएम न्यूज़ , ब्यूरो : भारत (India) के इतिहास का सबसे गौरवपूर्ण दिन 15 अगस्त माना जाता है। इस दिन देश (hindustan) ब्रिटिश (British) शासन की गुलामी से आजाद हुआ था। सदियों से अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों में जकड़े देश और देशवासियों ने काफी प्रताड़ना सही। अपने अधिकारों से वंचित रहने के कारण देशवासियों में आक्रोश उठा और उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की लौ जलाई। आजादी (independence) की मांग को लेकर उठी आवाजों को कुचलने की कोशिश की गई कई स्वतंत्रता सेनानी शहीद हो गए। हालांकि अंत में अंग्रेजों का भारत (bharat) छोड़कर जाना पड़ा और देश की सत्ता देशवासियों के हाथ में आ गई। इस जीत को जश्व के तौर पर मनाने के लिए हर साल 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस मौके (Independence Day) पर आजादी की जंग लड़ने वाले वीर सपूतों को याद करते हैं, ध्वजारोहण के साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों (freedom fighters) को सलामी दी जाती है।